दिल्ली में हुए शराब घोटाले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हैदराबाद में स्थित अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के टॉप एग्जीक्यूटिव और पूर्व डायरेक्टर शरद चंद्र रेड्डी को अरेस्ट कर लिया है | 

उनका नाम दिल्ली के शराब घोटाले में आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आज उनपर यह कार्यवाही की | प्रवर्तन निदेशालय ने उनके अलावा अंतराष्ट्रीय शराब कंपनी के एक बड़े अधिकारी बिनॉय बाबू को भी गिरफ्तार किया है | 

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में कार्यवाही करते हुए इंडोस्पिरिट ग्रुप के समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था | 

इस केस में ED ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया है और उनसे इस केस को लेकर पूछताछ भी की जा चुकी है |

अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के शेयर्स में आयी भारी गिरावट |

शरद चंद्र रेड्डी के प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से ही अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के शेयर्स में   11%  से भी ज़्यादा की भारी गिरावट दर्ज़ की गयी है  जिसके चलते शेयर 479 रुपैये तक आ गिरा है | और इसके आगे भी गिरने की सम्भावना जताई जा रही है | 

प्रवर्तन निदेशालय ने सबूत होने का दावा किया है | 

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की है और दिल्ली के उप मुखयमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाते हुए अबतक 15 लोगो की इस केस में गिरफ्तारी कर चुकी है | हालांकि दिल्ली सरकार ने अपनी शराब नीति को वापस ले लिया है | सूत्रों के हवाले से इस केस को लेकर ED के अधिकारियो ने भी आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत होने का दावा किया है | 

निवेशकों को लगा है बड़ा झटका |

अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के टॉप एग्जीक्यूटिव शरद चंद्र रेड्डी के गिरफ्तार होने के बाद से ही कंपनी के शेयर  में भारी गिरावट देखी  गयी और स्टॉक 11 प्रतिशत से अधिक गिर गया इसका कारण निवेशकों का कंपनी से पैसा निकालना बताया जा रहा है |