GST on House Rent : अभी हाल ही में कुछ ऐसी खबरें निकल कर आई जिन्होने भारतीय माध्यम वर्ग को विचलित एवं परेशान कर दिया |  इसका सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है की सरकार अब मकान के किराए पर भी 18% GST चार्ज करेगी जिसके कारण भारतीय मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी संख्या जो की शहरों में किराए पर रहती है उनके अंदर सरकार के इस निर्णय को लेकर काफी नाराज़गी है |  

किराए पर रहने वाले लोगो के ऊपर 18% GST लगेगा, इस खबर को लेकर सरकार ने अहम जानकारी दी है | सरकार ने GST ON RENTS के ऊपर स्पटष्टीकरण देते हुए मकानों के किराए पर 18% GST लगने वाली खबर को भ्रामक बताया है | दरअसल बीते कुछ दिनों से देश के काफी सारे मीडिया संस्थानों द्वारा एक खबर चलाई जा रही थी जिसके अनुसार भारत सरकार अब रेसिडेंशियल हाउसेस के ऊपर भी 18% जीएसटी लगाने वाली है | 

इस खबर के बाहर आते ही देश में लोगो द्वारा और विपक्ष के द्वारा सरकार की आलोचना शुरू कर दी गयी जिसके बाद हे सरकार ने भी इस खबर को लेकर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है | 

सिर्फ इन लोगों को देना होगा GST on House Rent

Indian Crowd Representing Middle class affected by GST on House Rent.
Only these people will have to pay GST on House Rent

सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)के फैक्ट चेक के अनुसार, सिर्फ कमर्शियल यूनिट को किराए पर लेने पर हे 18% GST देना होगा और इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी रेजिडेंशियल यूनिट को कमर्शियल तरीके से इस्तेमाल में लेगा तो भी उसे 18% की दर से GST अदा करना होगा | 

क्या थे पुराने नियम?

18 जुलाई से पहले किसी भी कमर्शियल प्रॉपर्टी को रेंट या लीज पर देने पर 18% GST लगता था | वही दूसरी तरफ अगर कोई रेसीडेंशल प्रॉपर्टी को चाहे कोई पर्सनल इस्तेमाल या फिर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए लेता था तो उसपर कोई GST नहीं लगता था | 

लेकिन 18 जुलाई से सरकार ने इन नियमो में बदलाव करा है जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति व्यावसायिक कारणों से रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी को किराए पर लेता है तो उसे अब कमर्शियल प्रॉपर्टी की तरह हे 18% GST देना होगा |  

ये भी पढ़े-संसद में दी गयी एक ऐसी जानकारी जो देश के लिए है बहुत अच्छी खबर: Fake Currency में आयी 80% की गिरावट |