Rakesh Jhunjhunwala Death:भारत के बिग बुल और शेयर बाजार की सबसे बड़ी हस्ती कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज 14 अगस्त 2022 को 62 वर्ष की आयु में ब्रिज कैंडी हस्पताल मुंबई में निधन हो गया |
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मृत्यु मधुमेह एवं किडनी के फ़ैल होने के कारण हुई है | राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु पर देश की बड़ी बड़ी शख्सियतों ने दुःख जताया है | प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु पर दुःख जताते हुए कहा की झुनझुनवाला एक अदम्य व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय शेयर बजार में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है |
इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी दुःख जताया और झुनझुनवाला की मृत्यु को एक युग का अंत बताया है |
इस ब्लॉग के माध्यम से हम आज भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला के जीवन परिचय पर चर्चा करेंगे और और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे | (Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi)
Net Worth Of Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला भारत के सबसे सफल इन्वेस्टर थे जिन्हे “बिग बुल” और भारत के “वॉरेन बफे” के नाम से भी जाना जाता है |
उनको बचपन से ही शेयर मार्किट एवं इन्वेस्टमेंट में काफी ज़्यादा दिलचस्पी थी इसी के चलते उन्होंने अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत मात्र 5000 रुपए से की |
झुनझुनवाला स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज’ के संचालक एवं मालिक थे और उन्होंने स्टॉक मार्किट की बड़ी बड़ी कंपनियों में निवेश कर रखा था |
राकेश झुनझुनवाला की टोटल नेट वर्थ 40000 हज़ार करोड़ से भी अधिक है जो की 5.5 बिलियन डॉलर से भी अधिक है | जिसके चलते वह भारत के 36वे सबसे अमीर व्यक्ति थे |
शेयर बाजार में झुनझुनवाला का सबसे बड़ा निवेश 7000 करोड़ रुपये का टाइटन कंपनी का है |
Family Of Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का विवाह रेखा झुनझुनवाला से 22 फ़रवरी 1987 को हुआ था | इन दोनों के तीन बच्चे है | इनकी बड़ी बेटी निष्ठा का जन्म 30 जून 2004 को हुआ था | इसके अलावा दंपत्ति के 2 जुड़वाँ लड़के भी है जिनका नाम आर्यमान एवं आर्यवीर है जिनका जन्म 2 मार्च 2009 को हुआ था |
Rakesh Jhunjhunwala Qualification: राकेश झुनझुनवाला का जन्म एक राजस्थानी परिवार में मुंबई में हुआ जहाँ उनके पिता कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स थे |
झुनझुनवाला ने अपनी शिक्षा सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई में की और उसके बाद ही उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में दाखिला लिया और चार्टर्ड एकाउंटेंट बने |
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: यह है राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के टॉप 20 निवेश | इन कंपनियों में राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है |
टाइटन, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रैलिस इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है।
Kidney Problem Of Rakesh Jhunjhunwala: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राकेश झुनझुनवाला का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है लेकिन बाद में ऐसा बताया गया है की मृत्यु के दौरान उनके गुर्दे ने कार्य करना बंद कर दिया था |
वैसे हम आपको बता दे की राकेश झुनझुनवाला काफी वर्षो से मधुमेह और किडनी की समस्या से ग्रसित थे और कुछ महीने पहले ही वह अपना इलाज करवाकर ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए थे |
Airline of Rakesh Jhunjhunwala:अभी हाल ही में राकेश झुनझनवाला ने पूर्व जेट एयर सीईओ विनय दुबे ने मिलकर अकासा एयर नाम से लो बजट करियर की शुरुआत की थी |
अब उनकी मृत्यु के बाद से ही अकासा एयर के भविष्य को लेकर संदेह बन गया है |
Car Collection of Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला महंगी कारों के बेहद शौक़ीन हुआ करते थे |
Mercedes Maybach S-600 से लेकर BMW X5 जैसी महंगी गाड़ियों के कलेक्शन के मालिक राकेश झुनझुनवाला गाड़ियों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते थे | इन कारो की कीमत कीमत करोड़ो में है |
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब हुई? Rakesh Jhunjhunwala Death
Death of Rakesh Jhunjhunwala:राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को मुंबई में हुई |
राकेश झुनझुनवाला किस धर्मं को मानते थे? Rakesh Jhunjhunwala Religion
Religion of Rakesh Jhunjhunwala:राकेश झुनझुनवाला हिन्दू धर्म को मानने वाले थे |
राकेश झुनझुनवाला की फर्म का क्या नाम है? Rakesh Jhunjhunwala Firm
Firm Of Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला स्टॉक ट्रेडिंग फर्म ‘रेयर एंटरप्राइजेज’ के मालिक एवं संचालक भी थे |
राकेश झुनझनवाला की गेमिंग कंपनी का नाम क्या है? Rakesh Jhunjhunwala Gaming Company
Gaming Company Of Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला ने गेमिंग कंपनी Nazara Technologies में करीबन 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है |
In a significant disruption, a major Microsoft outage has grounded flights in India and impacted…
Navigating the Indian stock market can be daunting for beginners, but with the right indicators,…
The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has always been a significant player in…
GVK Industries, a prominent player in the Indian infrastructure and energy sector, has been declared…
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर का खजाना, जिसे रत्न भंडार के नाम से जाना जाता है,…
Reliance Industries Limited (RIL), a key player in India's corporate landscape, is poised to release…
This website uses cookies.