Rekha Jhunjhunwala Portfolio : भारतीय शेयर बाजार के “बिग बुल” और “वारेन बुफेट” कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का बीते 14 अगस्त को मुंबई के ब्रिज कैंडी हस्पताल में 62 साल की उम्र में निधन हो गया | वह बीते कुछ वर्षो से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे | 

राकेश झुनझुनवाला भारत के सबसे सफलतम शेयर बाजार निवेशक के रूप में जाना जाता है जिन्होंने अपनी समझदारी भरे निवेश के बल पर 5.5 बिलियन $ से अधिक की नेट वर्थ बनाई और वह भारत के 36वे सबसे धनि व्यक्ति थे |  

लेकिन क्या आप जानते है की राकेश झुनझुनवाला के अलावा उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शेयर बाजार की सबसे सफलतम निवेशकों में से एक है और उन्हें भारत की सबसे सफल महिला निवेशक के रूप में भी जाना जाता है | 

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे की रेखा झुनझुनवाला के कुछ बड़े इन्वेस्टमेंट और पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) और उनकी नेट वर्थ कितनी है ? 

Rekha Jhunjhunwala Birth & Personal Life:रेखा झुनझुनवाला का जन्म एवं उनका व्यक्तिगत जीवन |  

Rekha Jhunjhunwala Birth & Personal Life: रेखा झुनझुनवाला भारत के सफल इन्वेस्टर और बिग बुल के नाम से जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है | 

रेखा झुनझुनवाला भी अपने पति की तरह शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने और अपने पोर्टफोलियो के कारण बिज़नेस वर्ल्ड में काफी मशहूर है | 

रेखा झुनझुनवाला का जन्म 12 सितम्बर 1962 को मुंबई के एक हिन्दू बनिया परिवार में हुआ था | बिज़नेस परिवार में जन्म होने के कारण उनको बचपन से ही व्यापर करने में काफी रूचि थी | 

रेखा झुनझुनवाला के पिताजी पुरुषोत्तम प्रेमराज गुप्ता भी एक व्यापारी थे | 

रेखा झुनझुनवाला की शादी 1987 में मशहूर बिजनेसमैन और इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला से हुई | 

अगर हम इनके परिवार की बात करे तो रेखा और राकेश झुनझुनवाला के 3 बच्चे है | 

Rekha Jhunjhunwala Portfolio and Top Investment : रेखा झुनझुनवाला की टॉप इन्वेस्टमेंट और पोर्टफोलियो 

यह 5 कम्पनीज है जिसमे रेखा झुनझुनवाला ने अपना निवेश सबसे अधिक किया हुआ है | 

Metro Brands Ltd:मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड

Metro Brand Ltd. Logo

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लगभग 32.6% मेट्रो बैंड्स लिमिटेड के शेयरों का दबदबा है।

2022 की मार्च तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स का 9.60% हिस्सा था।

FY22-23 में, उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में कंपनी के 4.80% अधिक शेयर जोड़े। इससे मेट्रो बैंड में उसकी कुल हिस्सेदारी 14.40% या 39,153,600 शेयरों की हो गयी है | 

मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड भारत के सबसे रिटेल आउटलेट्स में से एक है |  

Titan Company: टाइटन कंपनी 

Titan Company Logo

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन कंपनी की हिस्सेदारी 24.5% है।

FY22-23 में, टाइटन में उनकी 1.1% हिस्सेदारी है जो की  कंपनी के 9,540,575 शेयरों के बराबर है। टाइटन बाजार पूंजीकरण में मार्केट लीडर है।

Star Health Insurance:स्टार हेल्थ इंश्योरेंस 

Star Health Insurance logo

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दिसंबर 2021 में स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई। यह कंपनी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का 13% हिस्सा बनाती है।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस लिस्टिंग के बाद से ही रएकघा झुनझुनवाला की कंपनी में 3.10% हिस्सेदारी है, जो कि 17,870,977 शेयरों के बराबर है।

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता है | 

Crisil Ltd:क्रिसिल लिमिटेड 

CRISIL Ltd. Logo

रेखा झुनझुनवाला के पास क्रिसिल लिमिटेड कंपनी में 18,70,750 शेयरों के साथ 2.6% हिस्सेदारी है। उसके पोर्टफोलियो के कुल कीमत का लगभग 6.45% इस स्टॉक का प्रभुत्व है। 

क्रिसिल एक भारतीय एनालिटिकल  कंपनी है जो रेटिंग, रिसर्च और जोखिम और एडवाइजरी सेवाएं प्रदान करती है और अमेरिकी कंपनी एस एंड पी ग्लोबल की सहायक कंपनी है।

 NCC Ltd.एन सी सी लिमिटेड

NCC Ltd. Logo

एनसीसी लिमिटेड रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का 5.37% हिस्सा बनाती है। 

2021 की चौथी तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास NCC के 12.80% स्टॉक थे। 

उन्होंने  वित्त वर्ष 22-23 की पहली तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.20% कम की है। वर्तमान में, एनसीसी लिमिटेड में उनकी 12.60% हिस्सेदारी है, जो 7,83,33,266 शेयरों के बराबर है। 

इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 

निष्कर्ष

रेखा झुनझनवाला भी अपने पति राकेश झुनझुनवाला की तरह सफल इन्वेस्टर है अगर हम उनके पोर्टफोलियो को समझने का प्रयास करे तो हम पाएंगे की उन्होंने टेक्सटाइल एवं अपैरल, फाइनेंस एवं बैंकिंग, कंस्ट्रक्शन एवं रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रो में निवेश करा है |